In T20 cricket, it was necessary for the wicketkeeper to be fit as well as an explosive batsman, today in T20 cricket there are many famous wicketkeeper batsmen who are known not only for their wicketkeeping but also for their batting. In this video today, we will take a look at the top 3 wicketkeepers in T20 International cricket who have played big innings during chasing target.
टी20 क्रिकेट में तो विकेटकीपर का चुस्त दुरुस्त होने के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी होना जरूरी हो गया, आज टी20 क्रिकेट में कई ऐसे नामी गिरामी विकेटकीपर बल्लेबाज है जिन्हे न सिर्फ उनकी विकेटकीपिंग बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। आज हम इस वीडियो में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन टॉप 3 विकेटकीपरों पर नजर डालेंगे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी पारी खेली है।
#BrendonMcCullum #top3Wicketkeeper #MohammedRizwan